NZ captain Kane Williamson considers Virat Kohli and Steve Smith as the two best batsmen in the modern era. The spot for the ICC's number-one ranked Test batsman has mostly belonged to Kohli and Smith over the last couple of years or so. However the Black Caps’ skipper has pushed both of them down and has gone to the top with 890 rating points.
न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकलकर शीर्ष पर पहुंचने से हैरान हैं. विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की 101 रन की जीत के दौरान 129 और 21 रन बनाए, जिससे उन्हें 13 रेटिंग अंक मिले जिससे वह साल के आखिर में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे.
#ViratKohli #SteveSmith #KaneWilliamson